कोविड-19 अस्पताल की अव्यवस्था देख भड़के नगर विधायक
बिलासपुर. करोड़ो रुपए की लागत से कोरोना संदिग्ध के इलाज के लिए जिला अस्पताल को संभागीय कोविड-19 में तब्दील किया जा रहा है।इसके लिए SECL द्वारा 4 करोड़ 8 लाख रुपए सीएसआर मद से राशि स्वीकृति की है,जिसमें अब तक तक 1 करोड़ 63 लाख रुपए खर्च कर तीन ICU वार्ड बनाये गए है,प्रत्येक वार्डो में 10-10 अत्याधुनिक आईसीयू बेड लगाए गए हैं,।अस्पताल के डेवलपमेंट की जिम्मेदारी पी डब्लू डी के विभाग को दी गई है,इसके निर्माण कार्य के पहले दिन से ही किए जा रहे खर्च को लेकर कई सवाल खड़े होने शुरू होने लगे है,शुक्रवार को निर्माण कार्य का अवचक निरीक्षण करने शहर विधायक शैलेश पांडये पहुँचे जंहा पर निर्मण कार्यो में खामियां देख नाराजगी जाहिर की है और सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाया।साथ ही कोविड-19 जैसे संवेदनशील मामले पर अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।