May 26, 2020
कोविड-19 अस्पताल से निराला नगर कॉलोनी में कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा
बिलासपुर. शहर के पुराना बस स्टैंड में जिला चिकित्सालय परिसर के भीतर बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल से निराला नगर कॉलोनी में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल निराला नगर आवासी कॉलोनी कोविड-19 अस्पताल के परिसर से ठीक पीछे स्थित है। इस ओर कोविड-19 हॉस्पिटल की बाउंड्री वाल की हाइट बेहद कम है। इसके कारण अस्पताल के चिकित्सा कर्मी और मरीजों के परिजन शॉर्टकट के लोभ में इसी दीवार को पार करके निराला नगर आते हैं।और निराला नगर से आगे निकल जाते हैं। ऐसे बेहद खतरनाक कोविड-19 अस्पताल से निराला नगर आवासीय कॉलोनी तक बेरोकटोक जिस तरह आना-जाना चल रहा है। उससे निराला नगर कॉलोनी में संक्रमण फैलने की आशंका साफ दिखाई दे रही है। जिला प्रशासन से निराला नगर कॉलोनी वासियों का आग्रह है कि वे मौका मुआयना कर इस ओर से कोविड-19 हॉस्पिटल के कर्मियों आदि का आना जाना बंद कराएं।जिससे संक्रमण की आशंका समाप्त हो।