कोविड-19 के बीच शादी फंक्शन में जाने वाले रहें सावधान, इन बातों का रखें ध्यान


नई दिल्ली. कोरोना वायरस के शुरुआती प्रकोप के चलते तमाम तरह की एक्टिविटीज पर पाबंदी लग गई थी. कोविड-19 के कहर के डर से कई लोगों ने शादियों को टाल दिया था. हालांकि विंटर सीजन की शुरुआत होते ही एक फिर से शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है. कोरोना काल में अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन को अटेंड कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बतरने की जरूरत है ताकि आप और आपका परिवार कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रहे. यहां हम आपको विश्व स्वास्थ्य संगठन  (WHO) की कुछ गाइडलाइंस के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

शादी में जाने से पहले जानें ये नियम
– सबसे पहले किसी शादी में जाने से पहले पता लगाएं कि लोकेशन पर कोई कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है.

– यदि आप जरा सा भी सर्दी जुकाम या बैचेनी जैसा महसूस हो रहा हो तो बेहतर होगा कि आप शादी फंक्शन में जाने से बचें क्योंकि कोविड-19 का संक्रमण तब ही आप पर अटैक करता है जब आपकी इम्युनिटी पॉवर कमजोर होती है. लिहाजा खराब तबियत में कहीं बाहर न जाएं.

– यदि आपके किसी खास की शादी है और आपका जाना जरूरी है तो जाएं लेकिन मुंह से मास्क न हटाएं.

– समारोह के दौरान एक दूसरे से मिलना-जुलना भी होता है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक मीटर की दूरी बनाए रखें.

– शादी फंक्शन में किसी बुजुर्ग के पैर छूने के बजाय उनको हाथ जोड़कर प्रणाम करें.

– समारोह में अपने आंख, कान और मुंह पर अपने हाथ न लगाएं.

– फंक्शन में यदि आपने किसी चीज को टच किया है तो आप तुरंत हाथों को सैनेटाइज करें

– खांसी या छींक के दौरान हाथ से मुंह को बंद करने के बजाय टिश्‍यू पेपर का प्रयोग करें. इसके बाद तुरंत हाथों को सैनेटाइज करें.

वहीं यदि आप खुद भी शादी या बर्थडे पार्टी आयोजित करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा.  

– सबसे पहले आप जहां पर अपना फंक्शन कराने का सोच रहे हैं वहां के लोकल रूल्स के बारे में पता करें.

– फंक्शन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ध्यान में रखते हुए एक-एक मीटर की दूरी पर कुर्सियां लगवाएं.

– फंक्शन में ज्यादा भीड़ एकत्रित न होने दें. इस बात का आपको खुद ख्याल रखना होगा क्योंकि प्रोग्राम आपने आयोजित कराया है.

– कम से कम मेहमानों की लिस्ट तैयार करें और उन्हें फंक्शन में डिब्बा बंद खाना ही दें.

– जिस जगह आप प्रोग्राम करवा रहे हैं वहां सैनेटाइजर, मास्क, साबुन और पानी की व्यवस्था का खास ध्यान रखें.

– कोरोना काल में फंक्शन के दौरान साफ-सफाई कराते रहें.

– समय-समय पर फंक्शन में सफाई का ध्यान रखें जिससे कि कोरोना फैलने से बचे

– फंक्शन के दौरान डीजे इत्यादि लगवाने से बचें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!