कोविड-19 को रोकने एनटीपीसी सीपत द्वारा किये जा रहे विभिन्न उपाय
बिलासपुर.कोरोना वायरस ‘‘कोविड-19’’ को वैश्विक महामारी घोषित करने पश्चात् पुरे राष्ट्र में लाकडाउन कर दिया गया है। चूंकि बिजली आपूर्ति अति आवश्यक सेवाओं में से एक है, इसीलिए इन विकट परिस्थियों में भी एनटीपीसी देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पुरा करने मे तत्पर है एवं अपनी पूरी क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन करने मैं सक्षम है। एनटीपीसी द्वारा पीएम केयर फंड में 257.5 करोड रुपये की सहयता और देश भर में विभिन्न परियोजना के माध्यम से 31 मार्च तक 11 करोड रुपये करोना के रोकथाम के लिए खर्चा गया है।
एनटीपीसी सीपत द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जिला प्रसाशन बिलासपुर को 25 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है, जिससे मास्क, सेनिटाइजर एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध हो सके। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद पंचायत मस्तुरी को एनटीपीसी ने प्रभावित गांवों में लोगों को मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित करने हेतु 2 लाख रूपये प्रदान किये हैं। साथ ही ग्रामीण पंचायतों को साबुन एवं सैनिटाइजर की बोत्तलों का वित्तरण किया गया है जिससे वे अपने गाँव मैं जरूरत मंदो को दे सके।