कोविड-19 को हराकर भी हार रहे हैं लोग, ये परेशानियां नहीं छोड़ रहीं पीछा
कोरोना वायरस (Coronavirus Infection) को मात देने के बाद भी लोगों को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ रहा है। इनमें ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक समस्याएं भी शामिल हैं…
कोरोना संक्रमण हमारे देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इसके साथ ही ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अब तक इस वायरस की चपेट में हमारे देश के करीब 55 लाख लोग आ चुके हैं। लेकिन 80 प्रतिशत से अधिक दर से रोगी इस संक्रमण से रिकवर भी कर रहे हैं। यानी ठीक हो रहे हैं।
खुशी बदल रही है गम में
-क्योंकि कोरोना से ठीक हो चुके मरीज फेफड़ों में इंफेक्शन, सांस लेने में समस्या, बहुत अधिक कमजोरी, हड्डियों में दर्द, डायरिया और किडनी से संबंधी समस्याएं देखने को मिल रही हैं।
दोबारा घेर रहा है कोरोना संक्रमण
-लेकिन पिछले दिनों आई शोध रिपोर्ट्स और ताजा उदाहणों के जरिए यह बात पूरी तरह साफ हो चुकी है कि कोरोना वायरस कुछ ही समय बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके मरीज पर अटैक कर सकता है।
मानसिक समस्याएं भी बढ़ रही हैं
-बल्कि कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों में मानसिक समस्याएं भी बड़े स्तर पर देखने को मिल रही हैं। इनमें तनाव, चिड़चिड़ापन, गुस्सा, फोकस की कमी जैसी समस्याएं लोगों को परेशान कर रही हैं।
स्किन प्रॉब्लम्स
इस कारण बढ़ रही है समस्या
-इसके साथ ही शरीर में कमजोरी होने के कारण इन लोगों को गले से संबंधित समस्याएं, खांसी, श्वांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं फिर से होने लगती हैं। इनसे बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। खासतौर पर खान-पान और हाइजीन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें।