कोविड-19 पॉजिटिव सांसद के संपर्क में आए ब्रिटिश PM, खुद ट्वीट कर दिया हेल्थ अपडेट
लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक सांसद के संपर्क में आने के बाद खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. वहीं प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि पीएम ठीक हैं और उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं.
पीएम नियमों का पालन करेंगे
प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने बताया, ‘पीएम बोरिस जॉनसन को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) टेस्ट और ट्रेस द्वारा सूचित किया गया कि वह किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जो कोरोना संक्रमित पाया गया है और उन्हें सेल्फ आइसोलेट होना चाहिए.’ प्रवक्ता ने बताया, ‘प्रधानमंत्री नियमों का पालन करेंगे और सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. वह डाउनिंग स्ट्रीट से काम करेंगे, जिसमें कोरोनो वायरस महामारी के लिए सरकार की प्रतिक्रिया शामिल है.’
10 दिनों तक रहेंगे सेल्फ आइसोलेट
एनएचएस टेस्ट और ट्रेस नियमों के तहत, बोरिस जॉनसन का सेल्फ आइसोलेशन 10 दिनों तक चलेगा और 26 नवंबर को खत्म होगा. बता दें कि पीएम जॉनसन अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और मध्य लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में गहन देखभाल में तीन रातें बिताईं थी.
गुरुवार को की थी सांसदों से मुलाकात
बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को सुबह 10 बजे डाउनिंग स्ट्रीट में अपने ऑफिस में ली एंडरसन सहित कुछ सांसदों के साथ लगभग 35 मिनट तक बैठक की थी. बाद में एंडरसन में कोरोना के लक्षण दिखे और टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. एंडरसन ने बताया, ‘शुक्रवार को मैंने अपनी स्वाद की समझ खो दी और उसी दिन मेरी पत्नी को सिरदर्द था. मुझे कोई खांसी, बुखार नहीं था और ठीक महसूस कर रहा था. हम दोनों ने शनिवार को टेस्ट कराया और रविवार सुबह रिजल्ट पॉजिटिव आया.’