कोविड 19 महामारी तेजी से कऱ रही है अपना प्रसार : अभय नारायण राय

बिलासपुर. प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि  कोविड 19 महामारी तेजी से अपना प्रसार कर रहा है ,जिसकी सुरक्षा और बचाव के लिए हम सबको डॉक्टरों की अपील को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक अमल करें ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके । अभय नारायण राय ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने व कम करने के लिए कई उपाय किये जा रहे है इस दिशा मे जिला प्रशासन द्वारा 22 से 28 sept 20 तक पूर्ण lockdown किया गया। जिसके अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना के संक्रमण को व इससे होने वाली मौत को रोकने में मदद हुई है। इसके लिए प्रसाशन के साथ साथ बिलासपुर की जनता भी बधाई की पात्र है।
आज से lockdown खुल रहा है ,हमें संयम और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
1.एकदम से सामान के लिए बाहर न निकले,
2.जब भी बाहर जाय मास्क अच्छे से पहने और
3.सामाजिक दूरी का ख्याल रखें।
4.जिनको किसी भी प्रकार के लक्षण है जांच अवश्य कराएं व आपने आप लोगों व घर वालों से दूर रहकर उनको संक्रमण से बचा सकते है।
5.कोरोना आपके अंदर की  रोग प्रतिरोधक क्षमता से  समाप्त हो जाता है ।यदि सावधानी पूर्वक लक्षण पर ध्यान रखा जाय और उस दौरान उसको बढ़ने के लिए उपयुक्त इलाज जो कि दिया जा रहा है लिया जाय।
यह विदित है कि बहुत से लोगों को कोरोना से राहत मिल चुकी है बस हमें इसे   पहचान कर सतर्क रहना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!