क्या अमेरिका की राह पर बढ़ रहा भारत, पिछले 24 घंटे में डराने वाले आंकड़े


नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए. 9996 नए मामले सामने आए. मौत के आंकड़ों ने डरा दिया है. पिछले 24 घंटे में 357 लोगों की जान इस महामारी ने ले ली है. पिछले 24 घंटे में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हैं. इस तरह से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 8102 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2, 86, 579 हो गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इसी हफ्ते ही देश में कोविड मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो जाएगा. 1, 41, 029 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. 137448 एक्टिव मामले हैं. रिकवरी रेट 49.21% है.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के करीब होने वाली है. फिलहाल राज्य मे 94, 041 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में 46086 एक्टिव केस हैं. 44517 लोग अब तक इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 3438 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन को लेकर कहा है कि राज्य सरकार स्थिति का अनुमान लगा रही है. अगर लगा कि छूट देना घातक हो सकता हैं, तो एक बार फिर लॉकडाउन करना पड़ेगा.

तमिलनाडु में भी नहीं सुधर रहे हालात
तमिलनाडु में भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. तमिलनाडु में कोविड केस बढ़कर 36, 841 हो गए हैं. फिलहाल 17182 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 19333 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 326 की मौत हुए है.

बात दिल्ली की करें तो यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 32, 810 हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में दिल्ली तीसरे नंबर पर है. दिल्ली में बेड की भारी कमी बताई जा रही है. राज्य में 19581 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. 12245 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 984 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!