क्या आप लोकेश राहुल से शादी करेंगी? एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने दिया यह जवाब

मुंबई. टीम इंडिया के बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) के साथ जोड़ा जाता रहा है. कई बार खबरें आईं कि दोनों एकदूसरो को डेट कर रहे हैं. ‘मुन्ना माइकल’ फिल्म की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने इस मामले पर एक बार फिर से अपनी चुप्पी तोड़ी है. निधि ने लोकेश राहुल के साथ लिंकअप की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि दोनों अच्छे दोस्त हैं.

निधि अग्रवाल ने कहा, “राहुल के साथ लिंकअप में जीरो परसेंट भी सच्चाई नहीं है. हां! मैं उसे जानती हूं लेकिन हम अच्छे दोस्त हैं. हम दोनों कभी भी एकसाथ बाहर नहीं गए.” लोकेश राहुल के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए निधि ने कहा, “मैं उससे लंदन में मिली थी. भारत-पाकिस्तान के बीच मैच था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. मैं लंदन में थी तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बधाई देने पहुंच गई थी.”

निधि को कब ‘किल, मैरी और हुकअप’ के तीन विकल्प दिए गए तो उन्होंने कहा कि वह केएल राहुल को किल करना चाहेंगे. मतलब वह राहुल के साथ रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाएंगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने 2017 में फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में निधी के अपोजिट डांसिंग हीरो टाइगर श्रॉफ थे. इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. इस फिल्म के बाद निधि को दो तेलुगू फिल्म में काम करने का मौका मिला. निधि अग्रवाल सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिनकी बड़ी चर्चा हुई थी.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!