क्या आप Arjun Kapoor के साथ वर्चुअल डेट पर जाना चाहेंगे, तो बस करना होगा ये काम
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. इसी बीच कोविड-19 (COVID 19) राहत कोष में योगदान देने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) फिल्म उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के लिए नया काम करने जा रहे हैं. अर्जुन कपूर फंड जुटाने के लिए वर्चुअल डेट पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बात की जानकारी अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है.
अर्जुन कपूर ने वीडियो शेयर कर इस बारे में कहा, “हमारे देश में ऐसे लोगों का एक वर्ग है, जो इस संकट के दौरान अपनी आजीविका खो चुके हैं और उन्हें अपने और अपने परिवारों को पालने के लिए मदद की बहुत जरूरत है. मैं दिहाड़ी मजदूरों की बात कर रहा हूं, जैसे- आपके पसंदीदा चाट वाले भईया, भवन-निर्माण श्रमिक, कुली, धोबी, रिक्शा चालक और कई अन्य लोग. लॉकडाउन का मतलब है कि वे बाहर नहीं जा सकते हैं और अपनी जीविका के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं.”
अर्जुन कपूर ने अपने वर्चुअल डेट को लेकर कहा, “इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए आगे आने वाले लोगों का विशेष धन्यवाद. मैं 11 अप्रैल को 5 विजेताओं के साथ मीटिंग और बातचीत करूंगा और उसी रात हम सभी एक वीडियो चैट करेंगे. मैं आपको जानने की कोशिश करुंगा, आपके साथ मस्ती मजाक करुंगा, आपके साथ भोजन करुंगा. आइए एक साथ मिलकर गंभीर जरूरतमंदों की मदद करें.” अर्जुन और उनकी बहन अंशुला कपूर ऑनलाइन फंडिंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ के जरिए फंड जुटा रहे है.