क्या एक बार फिर कोरोना वायरस मचा सकता है तबाही? जानें क्यों डरा हुआ है चीन!


बीजिंग. चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक बार फिर सक्रिय हो जाने का डर सताने लगा है. दरअसल चीन में विदेशों से आ रहे मामलों की यह वजह से यह सवाल उभरा है कि कहीं कोरोना का दूसरी बार देश में तबाही न मचा दे.

नेशनल हेल्थ कमीश्न के एक सदस्य ने भी चीन में संक्रमण के दूसरे दौर के शुरू होने का खतरा बने रहने की आशंका जताई थी.  चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार शनिवार (28 मार्च) को चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 45 नए मामले दर्ज हुए, जिनमें 44 मामले विदेशों से आए. शनिवार को ही वुहान में 5 लोगों की मौत हो गई.

इसके बाद एयरलाइंस को रविवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में तेजी से कटौती करने का आदेश दिया गया  देश में प्रवेश करने वाले विदेशियों पर प्रतिबंध शनिवार को लागू हो गया.

चीन में अब तक 81,439 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 3300 लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआत में चीन पर कोरोना के  खिलाफ देर से कार्रवाई करने के आरोप लगे और उसकी खासी आलोचना भी हुई. हालांकि बाद में कोरोना वायरस से निपटने के चीन के तरीकों की तारीफ खुद WHO ने भी की.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!