क्या कोरोना टाइम में मीट खाना सुरक्षित है? यहां जानिए पूरी बात

चीन में सी-फूड में कोरोना संक्रमण मिलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब फ्रोजन चिकन में कोरोना वायरस पाए जाने की बात सामने आ गई है। जब जांच के लिए ब्राजील से चीन पहुंचे फ्रोजन चिकन के सैंपल लिए गए तो उनमें कोरोना संक्रमण मिला। यानी संक्रमित मीट का मामला किसी एक देश की सीमाओं से बंधा हुआ नहीं है…

साल 2020 के जनवरी महीने में जब कोरोना ने चीन की सीमाएं लांघकर दुनिया के अन्य देशों तक संक्रमण फैलाना शुरू किया था, उसी समय हेल्थ एक्सपर्ट्स की तरफ से यह सुझाव दिया गया था कि जितना हो सके मीट खाने से बचें। खासतौर पर कच्चा और कम पका हुआ मीट तो बिल्कुल ना आएं। ऐसा इसलिए कहा गया था क्योंकि उस समय दुनियाभर को यही जानकारी थी कि कोरोना संक्रमण चीन के वुहान की मीट मार्केट से फैला है। ऐसे में इस संभावना को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि समुद्री जीवों में यह संक्रमण फैल रहा हो। साथ ही चिकन, सुअर जैसे जीवों में भी इस संक्रमण के ना होने की उस समय कोई जानकारी नहीं थी।

-अब कोरोना संक्रमित मीट का ताजा मामला भी चीन से ही जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, चीन की राजधानी बीजिंग के शिनफेडी मीट मार्केट में कोरोना संक्रमित सी-फूड के कई मामले सामने आए हैं। अब यहां ब्राजील से आए फ्रोजन चिकन में कोरोना वायरस होने का मामला सामने आया है।

chicken-2

ब्राजील से चीन पहुंचे फ्रोजन चिकन में कोरोना वायरस मिला


कैसे फैलता है मीट से संक्रमण?

-अब हमारे लिए यह बात साफ है कि कोरोना वायरस अलग-अलग सरफेस पर अलग-अलग टाइम तक जीवित रहता है। ऐसे में यदि किसी जीव द्वारा ऐसा कुछ खा लिया जाए, जिस पर कोरोना वायरस हो तो वह जीव कोरोना संक्रमित हो सकता है। साथ ही किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संरक्षण में पल रहे जानवर भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।

chicken-1

मीट का सेवन ना करना ही बेहतर है, यदि खाना ही हो तो घर पर बनाएं

-हालांकि कोरोना संक्रमण के डर के इस परिवेश के बीच सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि आप नॉनवेज खाने से परहेज करें। खासतौर पर ट्रैवलिंग के दौरान किसी भी रेस्त्रां या होटल में नॉनवेज खाने के बारे में तो सोचें भी नहीं। अगर नॉनवेज खाने का बहुत मन हो तो अपने घर में अच्छी तरह पकाकर इसका सेवन करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!