क्या दुनिया के सामने आए किम जोंग नकली हैं? इस रिपोर्ट ने खड़े किए कई सवाल
प्योंगयोंग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) को लेकर अफवाहों का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है. अब यह कहा जा रहा है कि किम जोंग अपने बॉडी डबल (हमशक्ल) का इस्तेमाल कर रहे हैं. मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मई को प्योंगयांग के बाहरी इलाके में उर्वरक संयंत्र के उद्घाटन के मौके पर नजर आया शख्स किम जोंग नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है. गौरतलब है कि 11 अप्रैल के बाद से किम जोंग एकदम से गायब हो गए थे. उनकी सेहत को लेकर कयास लगाये जा रहे थे. यहां तक कहा जा रहा था कि तानाशाह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. लेकिन एक मई को उत्तर कोरिया की स्टेट मीडिया ने संयंत्र के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेते हुए किम की तस्वीरें जारी कीं. इन तस्वीरों को देखने के बाद यही माना जा रहा था कि किम पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन इस नई जानकारी ने फिर से अफवाहों के बाजार को गर्म कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग के कान और दांत पर ध्यान केंद्रित किया गया है, कई लोगों ने तानाशाह की पुरानी और हालिया तस्वीर का मिलान किया है और यह दर्शाने की कोशिश की है कि दोनों अलग-अलग हैं. यानी जिसे किम के तौर पर पेश किया जा रहा है, वह उनका हमशक्ल है. ब्रिटेन की पूर्व सांसद लुईस मेन्श (Louise Mensch) का भी कुछ यही कहना है. उन्होंने किम जोंग की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘तस्वीरों में दांत और दूसरी चीजों से अंतर साफ पता चलता है. गौर से देखिये, आपको भी पता चल जाएगा’. उन्होंने आगे कहा है कि हाल ही में सामने आया शख्स उत्तर कोरिया का तानाशाह नहीं है, लेकिन मैं इस पर बहस नहीं कर सकती. मुझे नहीं पता कि इस विचार के साथ आगे बढ़ना उचित है या नहीं, मगर ये दोनों शख्स एक नहीं हैं.
किम जोंग के दातों के साथ ही उनकी नाक, झुर्रियों और कलाई पर डॉट के निशान पर गौर किया गया है. नई और पुरानी तस्वीरों को देखने पर यह पता चलता है कि दोनों की दांतों की बनावट में अंतर है. तस्वीरों के मिलान के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है की असली किम जोंग शायद अभी भी किसी बीमारी से जूझ रहे हैं और दुनिया को यह विश्वास दिलाने के लिए कि सब कुछ ठीक है अपने बॉडी डबल को उद्घाटन समारोह में भेजा था.
पुरानी है परंपरा
बॉडी डबल की थ्योरी को इसलिए भी एकदम से नकारा नहीं जा सकता, क्योंकि तानाशाहों में अपने हमशक्ल के इस्तेमाल की परंपरा रही है. हिटलर, स्टालिन से लेकर सद्दाम हुसैन तक हमशक्ल का इस्तेमाल करते थे. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस थ्योरी पर विश्वास करना नहीं चाहते. उनका मानना है कि यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है.
पहले भी कर चुके हैं इस्तेमाल
मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर ज़ेंग (Jennifer Zeng) सबसे पहले इस ओर ध्यान आकर्षित करने वालों में से एक हैं. उन्होंने दोनों तस्वीरों पर गौर करने के बाद किम जोंग के बाल, दांतों की संरचना और कान संबंधी विसंगतियों को रेखांकित किया था. इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स ने भी यह बताया कि किम जोंग ने पहले भी कई बार बॉडी डबल्स का इस्तेमाल किया है और अक्सर अपने दुश्मनों को चकमा देने के लिए उनका इस्तेमाल करते हैं.