क्या 18 मई से दिल्ली में मेट्रो, बस और कैब हो रहे चालू? पढिए उम्मीद वाली खबर


नई दिल्ली. लॉकडाउन 4.0 में रोजमर्रा के जीवन में कुछ बदलाव के संकेत दिखने लगे हैं. सोमवार से लॉकडाउन में रियायत की शुरुआत होने की उम्मीद दिखने लगी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क खोलने के संकेत दिए. हालांकि, दिल्ली सरकार को अभी लॉकडाउन 4.0 के लिए ढील देने की घोषणा करना बाकी है.

मेट्रो, बस और कैब की सुविधा हो सकती है चालू
दिल्ली परिवहन निगम (DTC), दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने पहले से ही नए यात्रा दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात शामिल हैं, जो लोगों द्वारा, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और केंद्र सरकार से आधिकारिक मंजूरी मिलने के बाद सार्वजनिक परिवहन का उपयोग किया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 22 मार्च से मेट्रो सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया है, वर्तमान में शहर में 50 प्रतिशत बसें चल रही हैं. जिससे लोग आवश्यक सेवाओं के लिए बसों का उपयोग कर सकते है. परिवहन के दोनों साधनों में सामान्य बिंदुओं में वैकल्पिक सीटों पर लोगों की आधी क्षमता और आरोग्य सेतु ऐप और फेस मास्क का उपयोग करने की अनुमति है. साथ ही, हाथ की सफाई या हाथ धोने की व्यवस्था भी प्रवेश बिंदुओं पर उपलब्ध कराई जाएगी.

डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘हालांकि हमने आम लोगों के लिए सेवाएं फिर से शुरू करने की तारीख तय नहीं की है. जब भी बसों को अनुमति दी जाएगी. उन पर कई प्रतिबंध लगाए जाएंगे, जैसे बिना मास्क के प्रवेश न करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि.’ अधिकारी ने कहा कि डीटीसी बस यात्रा के दौरान टिकट जारी करने लिए कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहित करेगा और हर यात्रा समाप्त होने पर बसों को सैनेटाइज करेगा.

दूसरी ओर, डीएमआरसी में प्रवेश के दौरान यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और मेट्रो के अंदर फ्लू जैसे लक्षण होने प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. 24 मार्च को घोषित कोरोनावायरस लॉकडाउन को 14 अप्रैल को समाप्त होना था. लेकिन इसे 3 मई तक और बाद में 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अब केंद्र और राज्य सरकार 17 मई के बाद की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं.

केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कई लोगों ने ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों सहित परिवहन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए अपने सुझाव दिए हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘अधिकांश लोग बस सेवाओं को फिर से शुरू करने के पक्ष में हैं, जो सख्त सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों के साथ हैं. लोगों ने यह भी सुझाव दिया है कि महानगरों को सीमित तरीके से खोला जाना चाहिए.’

डीटीसी के तहत लगभग 3,700 बसें और 2,300 करीब डीआईटीटीएस से सम्बंधित बसें लॉकडाउन से पहले शहर में चल रही थीं. फरवरी तक, 5,500 बसों में प्रति दिन लगभग 40 लाख लोग सवार होते थे. दिल्ली मेट्रो 389 किलोमीटर के नेटवर्क के साथ, प्रति दिन लगभग 60 लाख लोग यात्रा करते थे. मेट्रो नेटवर्क 285 स्टेशनों के साथ, दिल्ली-एनसीआर में फैला हुआ है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!