क्या Serum Institute को 10 लाख कोरोना वैक्सीन लौटाएगा साउथ अफ्रीका, स्वास्थ्य मंत्री ने बताई सच्चाई
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की तरफ से भेजी गई कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 10 लाख डोज को साउथ अफ्रीका वापस लौटाना चाहता है. साउथ अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ज्वेली मखिजे ने स्पष्ट किया कि हमने एस्ट्राजेनेका के टीके सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को नहीं लौटाए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन लौटाने पर दी सफाई
साउथ अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ज्वेली मखिजे (Dr Zweli Mkhize) ने संसद में कहा, ‘मैं कुछ मीडिया रिपोर्टों को स्पष्ट करना चाहूंगा, जिसमें दावा किया गया है कि हम भारत को कोरोना वायरस के टीके लौटा चुके हैं. हमने एस्ट्राजेनेका के टीके भारत को नहीं लौटाए हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने एस्ट्राजेनेका से जो टीके की डोज खरीदी थी, वो अफ्रीकी संघ (AU) को दी जा चुकी हैं, जिसका हम हिस्सा हैं. एयू टिके उन देशों को वितरित करेगा, जिन्होंने पहले ही स्टॉक हासिल करने में रुचि व्यक्त की है.’
सीरम इंस्टिट्यूट कर रही वैक्सीन सप्लाई
बता दें कि ऑक्फोर्ड-एस्ट्राजेनका (Oxford-AstraZeneca) द्वारा निर्मित वैक्सीन का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) द्वारा किया जा रहा है. सीरम इंस्टिट्यूट एक मुख्य वैक्सीन सप्लायर के तौर पर उभरी है, जिसने वैक्सीन की 10 लाख डोज की पहली खेप भेजी थी. पांच लाख डोज अगले कुछ हफ्तों में वहां पहुंचने वाली है.
WHO ने दी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca) द्वारा विकसित की गई दो कोविड-19 वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है. इसमें सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन के अलावा दक्षिण कोरिया की एस्ट्राजेनेका-एसकेबायो की वैक्सीन है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने सोमवार को जारी बयान में बताया, ‘ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन के दो संस्करणों को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है ताकि दुनिया भर में कोवैक्स के तहत टीकाकरण (Corona Vaccination) को आगे बढ़ाया जा सके.’