‘क्राइम पेट्रोल’ के फेमस एक्टर Shafique Ansari का हुआ निधन, कैंसर ने ली जान
मुंबई. टीवी के मशहूर ऐक्टर शफीक अंसारी का निधन हो गया है. वह कैंसर से पीड़ित थे. बीते 12 दिनों में यह मनोरंजन जगत के लिए तीसरा बड़ा झटका है. सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री जुड़े तीन दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 29 अप्रैल को इरफान और 30 अप्रैल को ऋषि कपूर भी कैंसर की बीमारी की वजह से ही आखिरी सांसें ली थी. वहीं अब टीवी जगत के जाने माने अभिनेता भी कैंसर से जिंदगी
हार बैठे. टीवी की दुनिया के पॉप्युलर ऐक्टर शफीक अंसारी (Shafique Ansari) का मुंबई में निधन हो गया है. उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली.
पेट के कैंसर से थे पीड़ित
शफीक अंसानी टीवी के मशहूर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ का लंबे समय से हिस्सा थे. मुंबई के मदनपुरा इलाके के रहने वाले शफीक अंसारी पेट के कैंसर से पीड़ित थे. कई वर्षों से उनका इलाज चल रहा था. कल शाम को 6 बजे उनका देहांत हो गया. शफीक अंसारी की धर्मपत्नी गौहर अंसारी ने बताया कि शफीक की तबियत कल दिनभर ठीक थी. लेकिन शाम 5:30 बजे अचानक से तबीयत बिगड़ी और उनका
इंतकाल हो गया.