क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात, रणजी के लिए तैयार होगा रघुराज स्टेडियम मैदान : महापौर रामशरण


बिलासपुर. शहर के क्रिकेट खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिलेगी। रघुराज सिंह स्टेडियम की गैलेरी को तोड़ कर इस मैदान को रणजी ट्राफी मैच के अनुरुप तैयार किया जाएगा। महापौर रामशरण यादव शुक्रवार को रघुराज सिह स्टेडियम में क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के निवेदन पर निरीक्षण करने पहुंचे। क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सचिव एवं समस्त पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा यहां जो गैलरी बनी है। वो 30 से 40 वर्ष से भी अधिक पुरानी हैऔर पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इसे तोड़ दिया जाए तो यहां रणजी मैच हो सकते है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से कई सामान मिले है, लेकिन उन्हें राजधानी से ला नहीं पा रहें है। क्योंकि यहां रखने की जगह नहीं है। मैदान का समतलीकरण कराने की मांग की महापौर यादव ने उनकी समस्या को सुन जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।

महापौर रामशरण यादव ने रघुराज सिह स्टेडियम निरीक्षण के दौरान पाया कि वर्षों से करोड़ों रुपए खर्च करके बनाई गई पार्किग का इस्तेमाल आज तक नहीं किया गया है। जिसके बाद उन्होने नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे और कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तर को फोन कर बताया कि यहां 5 हजार स्क्वेयर फिट की पार्किंग है। यहां यदि एक दीवार तोड़ दे तो पार्किंग शुरु हो सकती है। महापौर रामशरण यादव ने कहा है इस जल्द शुरु कराएं ताकि लिंक रोड में जितने भी कारोबारियों की गाड़ियां मुख्य मार्ग पर खड़ी रहती हैं। वह पूरी पार्किंग की समस्या हल हो जाएगी एवं जो खिलाड़ी मैदान में खेलने आते हैं वे सब अपनी गाड़ी पाîकग में खड़ा कर सकेंगे। इस दौरान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नवीन जजोदिया, सचिव बंटी अग्रवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह (बाटू), सह सचिव सुशांत राय, कोषाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, कोच दीलिप, अपूर्व भंडारी, शैलेन्द्र सेमूएल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!