क्रिकेट मैच में सट्टा : सट्टा नंबर लिखने वालों सटोरियों को मिली खुली छूट

बिलासपुर. क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। ऑनलाइन चलने वाले मैच में हर समय भाव बदलता है और खाईवाल भाव की जानकारी देकर दांव लगवाता है। कम्प्यूटर लिंक के आधार पर का इसका संचालन किया जाता है। बिलसपुर और रायपुर पुलिस ने क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वालों की पतासाजी की और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के सट्टा पट्टी और नगद रुपयों के साथ मोबाइल, लैपटॉप व कार की जब्ती बनाई हैं। इस खेल के बिल्कुल विपरित बंबई-कल्याण के नाम पर रोजाना नंबर लिखने काम शहर में वर्षों से संचालित हो रहा है, आखिर क्यों इन सटोरियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती यह समझ से परे है।
शहर में सट्टे का मकडज़ाल फैलाने वाला एक शातिर व्यक्ति है जो कि कोतवाली थाना परिक्षेत्र के कश्यप कालोनी में रहता है। इस सट्टा किंग के द्वारा बंबई-कल्याण के नाम पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नंबर लिया जाता है। सट्टा किंग द्वारा तैनात किए गए सैकड़ों खाईवाल शहर के चौक-चौराहों में अपना ठिकाना बनाकर नंबर लिखते हैं और नंबर ओपन होने से पहले सट्टा किंग को हिसाब-किताब पेश करते हैं। नंबर आने के बाद किन-किन लोगों का पैसा देना है सारा कुछ स्पष्ट रहता है। मौके पर जमे खाईवाल आराम से नंबर लिखने का काम करते है। मजे की बात यह है कि पुलिस कर्मचारियों के सामने सट्टा किंग के कर्मचारी सट्टा-पट्टी लिखते हैं। बताया जा रहा है कि बंबई कल्याण केे नाम से संचालित होने वाले सट्टा के खेल में सभी हिस्सा तय रहता है। नूतन चौक, बसंत बिहार चौक, दयालबंद, जुनाबिलासपुर, टिकरापारा, करबला, बृहस्पति बाजार, बुधवारी बाजार, तालापारा, व्यापाहार, सिरगिट्टी क्षेत्र में रोजाना लाखों रुपए का खुला कारोबार शहर में वर्षों से फल-फूल रहा है। मैच के दौरान ही क्रिकेट के सटोरिये सक्रिय होते हैं जिनको पुलिस अपना निशाना बनाती है, इधर शहर में सट्टा नंबर लिखने वालों पर कार्रवाई शून्य के बराबर है।