क्रूड आयल के अंतरराष्ट्रीय भाव में गिरावट के बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना जनता के साथ लूट : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. मोदी सरकार द्वारा लगातार आठवें दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि आम आदमी के ऊपर बोझ बढ़ा कर खुद कमाने में लगी है मोदी सरकार। मोदी सरकार ने लगातार गरीबों से ज्यादा कर लेकर पारपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने ओर उल्टी गंगा बहाने का काम किया है। पेट्रोल डीजल के दाम टैक्सेशन बढ़ाकर बढ़ाए जा रहे हैं और ईंधन के दाम बढ़ने के कारण माल भाड़ा बढ़ रहा है। जो भी सब्जी किराना दैनिक उपयोग की वस्तुओं हम खरीदते हैं सब डीजल से चलने वाले मालवाहक वाहनों से आता है। वस्तु की कीमत में माल भाड़ा भी जुड़ा होता है।प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि विश्व बाजार में क्रूड आॅयल के दाम कम होने के बावजूद पेट्रोल डीजल महंगा कर लगातार आम आदमी को नुकसान पहुंचाने में मोदी सरकार लगी हुई है। मई 2014 में क्रूड आॅयल की कीमत 106.85 डाॅलर प्रति बैरल थी और आज विश्व बाजार में क्रूड आयल की कीमत $ 38 प्रति बैरल है अर्थात क्रूड आॅयल की कीमतों में 64ः की गिरावट आई है 1 मई 2014 को पेट्रोल में सेंट्रल एक्साइज 9.20 रूपए प्रति लीटर था जबकि आज पेट्रोल में सेंट्रल एक्साइज बढ़कर 32.98 रूपए प्रति लीटर हो चुका है। 258ः की बढ़ोतरी पेट्रोल में सेंट्रल एक्साइज में की गई है। डीजल में 1 मई 2014 को सेंट्रल एक्साइज 3.46 रूपए प्रति लीटर था जो मोदी सरकार द्वारा बढ़ाकर अब 31.8 रूपए प्रति लीटर किया जा चुका है। डीजल में सेंट्रल एक्साइज में 819.9ः की वृद्धि की गई है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा क्रूड आयल के अंतरराष्ट्रीय भाव में गिरावट के बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना जनता के साथ लूट है। कौन सा किसान है जो डीजल पम्प से अपने खेतों की सिंचाई नहीं करता और ट्रैक्टर से जुताई नहीं करता। डीजल में टैक्स बढ़ाकर मोदी सरकार द्वारा किसान के जेब से पैसे निकाले जा रहे हैं। स्कूटर मोटरसाइकिल आॅटो जीप कार चलाने वाले सब को टैक्स बढ़ाकर मोदी सरकार लूट रही है। सबसे ज्यादा दुखद पहलू यह है कि गरीबों से कर ज्यादा लेकर कारपोरेट जगत को फायदा पहुंचा कर मोदी सरकार उल्टी गंगा बहाने में लगी है।