May 22, 2020
क्वारटाइन सेंटर से भागकर घर पहुँची युवती, पुलिस ने वापस समझाइश देकर सेंटर में छोड़ा
बिलासपुर.डायल 112 से मिली जानकारी अनुसार काॅलर ने सूचित किया कि बुधवार को शाम लगभग 06ः00 बजे जिला बिलासपुर थाना कोटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डोंगरीपारा में गायत्री साहू पिता महेश साहू उम्र 20 वर्ष जो गुजरात से आई है, जिसको क्वारंटाइन सेंटर रमन युनिवर्सिटी में रख गया था। वो वहाॅ से भागकर अपने घर आ गयी है। सूचना पर डायल 112 की टीम – कोटा ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त युवती को समझाईश देकर आदिवासी कन्या आश्रम कोटा क्वारंटाइन सेंटर में छोड़ा गया। इस कार्यवाही में आरक्षक 1136 दीप सिंह एवं चालक मुनेंद्र जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।
बाइक से अनियंत्रित होकर दो गिरे घायल : काॅलर ने सूचित किया कि बुधवार को दोपहर लगभग 01ः10 बजे जिला बिलासपुर थाना बिल्हा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिल्हा रहंगी फाटक पास में तेजनाथ साहू पिता समेलाल उम्र 42 निवासी मंगला पासीदा अपने दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 ऐएस 9184 से अपने साडू भाई धनीराम साहू पिता दाऊराम उम्र 38 वर्ष के साथ सामान लेने चकरभाठा जा रहा था, जो रास्ते में बिल्हा के पास फिसलकर गिर गये है। जिससे उसका दाहिना हाथ फैक्चर व पैर, कमर चोट आयी है, और उसके साडू भाई को हाथ पैर में सामान्य चोट आयी है। सूचना पर डायल 112 की टीम – बिल्हा ईगल तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त दोनो घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु सीएचसी बिल्हा में भर्ती कराया। इस कार्यवाही में आरक्षक 782 सुनील कुमार सुर्यवंशी एवं चालक सुरेन्द्र मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।