क्वारैंटाइन सेंटर बनाये जाने के विरोध में मोहल्लेवासियों ने हंगामा किया

बिलासपुर.राजकिशोर नगर में रिहायशी इलाके में मौजूद सामुदायिक भवन को भी कोरेंटिन सेंटर बनाए जाने से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं ।इस बात की भनक लगते ही स्थानीय नागरिक इकट्ठा हो गए और हंगामा मचाने लगे ।उन्होंने आरोप लगाया कि एक छोटे से कमरे में इन्हें ठहराया जा रहा है, जहां केवल एक ही टॉयलेट है जहां का पानी भी सार्वजनिक नाली में बहता है । अगर इनमें से कोई कोरोना संक्रमित रहा तो फिर पूरे मोहल्ले में कोरोना फैल सकता है । यहां से नागरिकों ने अन्य विकल्प सुझाते हुए कहा कि इन्हें बहतराई स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल और अन्य स्थानों में भी इन्हें ठहराया जा सकता है ।बिलासपुर नगर निगम बेवजह स्थानीय नागरिकों के प्राण संकट में डाल रहा है। स्थानीय लोगों ने कहां कि नगर निगम के पास विकल्प के तौर पर बहतराई स्टेडियम, छठ घाट और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल भी है लेकिन फिर भी वह बेवजह नागरिकों को परेशान करने के लिए इस छोटे से सामुदायिक भवन को 20 मजदूरों का कोरेन्टीन सेंटर बनाना चाह रही है। बार-बार फोन लगाने के बाद भी जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा मौके पर नहीं पहुंचे लिहाजा वार्ड पार्षद संध्या तिवारी पार्षद प्रत्याशी सुशीला राव के साथ नागरिक नगर निगम कार्यालय पहुंच गए ।यहां भी अधिकारी नहीं मिले। यहां तक कि जोन कमिश्नर ने फोन पर दो टूक कह दिया कि वह किसी भी कीमत पर नहीं आएंगे, लिहाजा पार्षद द्वारा नगर निगम आयुक्त को इसकी सूचना दी गई । जिन्होंने जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा को मौके पर पहुंचकर लोगों की बात सुनने को कहा जिससे नाराज जोन कमिश्नर ने उल्टे विरोध कर रहे नागरिकों के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन की कार्यवाही करने के आदेश दे दिए। कुल मिलाकर यह लोग अब एक स्थान से दूसरे स्थान भटक रहे हैं। वहीं कई स्थानों से यह खबर भी आ रही है कि प्रशासन द्वारा मजदूरों को अव्यवस्थित कोरेंटिन सेंटर में ठहराने की वजह से वे वहां से भाग रहे हैं। मुंगेली में इसी तरह दर्जनभर से अधिक लोग कोरेंटिन सेंटर से भाग चुके हैं। यह लोग किसी कोरोना बम से कम नहीं है। पता नहीं यह कहां जाएंगे और अगर यह पॉजिटिव हुए तो फिर कितने लोगों को संक्रमित करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!