क्वॉरेंटाइन सेंटरों में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दी जा रही जरूरी सुविधा

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार से रोकथाम एवं बचाव के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं तथा जिलों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। बाहर से आने वाले प्रवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम लगातार अपनी सेवाएं दे रही है और स्थिति पर नजर बनाई हुई हैं। लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और साबुन से हाथ धोने के महत्व को समझाया जा रहा है। जिले में प्रवासी श्रमिको के लिए खाने-पाने की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बात करें तो 237 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं, वर्तमान में 97 क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 2064 व्यक्तियों को रखा गया है तथा 2063 लोग होम आईसोलशन में भी हैं। जिले में आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं तथा जरूरत पड़ने पर नये क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाये जाएंगे। क्वॉरेंटाइन सेंटर में तय अवधि पूर्ण करने के पश्चात् लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही घर भेजा जा रहा है तथा शेष अवधि घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन में रहकर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। कोरोना वायरस के परीक्षण की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच के पश्चात् लक्षणों के आधार पर सैम्पल लेकर आगे जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिले में अब तक 694 व्यक्तियों का सैम्पल एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें से 598 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हैं तथा 93 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। प्रवास पर गये व्यक्तियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिले में 5368 व्यक्ति अन्य राज्यों से एवं राज्य के अन्य जिलों से 2104 व्यक्ति आये हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!