क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 15वीं सार्थक एवं सफल बैठक सम्पन्न हुई

बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 15वीं बैठक 8 जनवरी को महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,  श्री गौतम बनर्जी की अध्यक्षता में, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जोनल सभा कक्ष में संपन्न हुई । इस बैठक में इस समिति के 34  सदस्य उपस्थित हुए । बैठक की शुरुआत में उप महाप्रबंधक (सा.) एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सचिव श्री साकेत रंजन ने इस बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की समस्त उपलब्धियों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से आप सभी सदस्यों के सुझाव एवं सहयोग समाहित है । बैठक में सर्वप्रथम श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अध्यक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) ने अपने उद्वबोधन में माननीय सदस्यों का इस बैठक में स्वागत करते हुए यात्री सुविधाओं के विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो एवं जोन की उपलब्धिओं से माननीय सदस्यों को अवगत कराया । महाप्रबंधक ने सभी माननीय सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सुरक्षित रेल परिचालन के लिए सभी रेलकर्मी निरंतर अथक प्रयास कर रहे है एवं इसमें उन्होने सदस्यों के सकारात्मक सहयोग कि भी कामना की | यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं में लगातार सुधार हम सब का उद्देश्य है एवं हम सभी निष्ठापूर्वक इस उद्देश्य के लिए कार्य कर रहे है | महाप्रबंधक के संबोधन के पश्चात् क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों के समक्ष सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री हिमांशु जैन के द्वारा पावरपाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा उपलब्ध कराई गयी यात्री सुविधा एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई |इस बैठक में यात्री सुविधाओं से संबंधित तथा यात्री सुविधा विकास एवं परियोजनाओं से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। माननीय सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझावों में प्रमुख रुप से अनेक स्टेशनों में गाड़ियों के टहराव, अनेक ट्रेनों के फेरों में वृद्वि तथा कुछ गाडियों के के साथ ही फुट ओवर ब्रिज तथा रैम्प की सुविधा आदि शामिल थे । बैठक में चर्चा के दौरान महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि आपके सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है एवं अपने अधिकार क्षेत्रों के सुझावों को हम पूरा करने के हर संभव प्रयास करेंगे । इस बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सा.) एवं जनसंपर्क अधिकारी, श्री साकेत रंजन ने किया एवं सदस्यों में श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल, छ.ग. चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायगढ़, श्री प्रताप मोटवानी, नाग-विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स, नागपुर, श्री राकेश प्रताप सिंह, जिला व्यापारी संघ, उमरिया, (म.प्र.), श्री देवी दस वाधवानी, छ.ग. चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर, छ.ग., डा. निर्मला शर्मा, मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी), बिलासपुर, श्री संजय कोपुलवार, मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी), रायपुर, श्री मुरारी लाल शर्मा, मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी), नागपुर, श्री चीनु अजमेरा, गोंदिया रेलवे उपभोक्ता विकास सीमिति, श्री सलीम खान, रेल यात्री संघ संभाग, शहडोल, श्री दीपक शर्मा, छ.ग. रेल उपभोक्ता संगठन समिति, तिलदा-नेवरा, रायपुर, श्री प्रताप सिंह भाटिया, अंतराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति, गोंदिया, श्री नारायण नंदे, जशपुर, छ.ग., श्री संजय मित्तल, बिलासपुर छ.ग., श्री अनिल कुमार गुप्ता, शहडोल, म.प्र., श्री राधेश्याम हटवार, कांपटी, महाराष्ट्र, श्री सत्येंद्र सिंह ठाकुर, छिन्दवाडा, म.प्र., श्री तुलसी राम कौशिक, जशपुर, श्री गिरधर गुप्ता, खरसिया, श्री थान सिंह दीवान, बागबहरा, श्री पी.एस.एस शर्मा, बिलासपुर, श्री महेश कुमार आहूजा, गोंदिया, श्री विजय भोलारम धेकाते, तुमसर रोड, श्री किशोर सिंह ठाकुर, भाटापारा, श्री राजेश शर्मा, भाटापारा, श्री नारायण भूषणिया, रायपुर, श्री जेम्स नचिकेतु, दुर्ग, श्री प्रवीण चन्द्र झा, बिलासपुर, श्री शैलेंद्र सेठी, वारासिवनी, श्री अरुण अग्रवाल, बिश्रामपुर, श्री कुलवंत सिंह सलूजा, चांपा, श्री जयकिशन केडिया, बाराद्वार, श्री संजय होमराज गजपुरे, नागभीड़, श्री सुरेश एच.लाल, राजनांदगांव, श्री राजेन्द्र अग्रवाल अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, बिलासपुर शामिल थे | इस बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख  उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!