क्या मारा गया ISIS सरगना बगदादी? डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है!’

नई दिल्ली/वॉशिंगटन. सीरिया (Syria) से एक बड़ी सामने आ रही है कि अमेरिकी सेना (US Army) द्वारा इस्लामिक स्टेट (ISIS) का मुखिया और खूंखार आतंकी सरगना अबू-बक्र अल बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) के खिलाफ चलाए गए स्पेशल ऑपरेशन में वह मारा गया है. माना जा रहा है कि अबू बक्र अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मारा गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
अमेरिका ऑपरेशन के बारे में US आर्मी के सूत्र ने न्यूज़वीक को बताया है कि स्पेशल रेड में बगदादी मारा गया है. अमेरिकी सेना को भी “उच्च विश्वास” है कि ISIS नेता बगदादी को स्पेशल ऑपरेशन में मार गिराया गया है.
खास बात यह है कि सुबह 6.53 बजे (भारतीय समानुसार) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी ट्वीट कर कहा कि ‘अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है!’ उनके इस ट्वीट से भी प्रबल कयास लगाए जा रहे हैं कि बगदादी मारा गया है.
हालांकि इससे पहले भी अमेरिकी सेना द्वारा कार्रवाई में बगदादी को मार गिराए जाने की खबरे सामने आई हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी.