खतरा : बिजली विभाग की लापरवाही, तालाब में गाड़ दिया मेन लाइन का खंभा


बिलासपुर. विद्युत विभाग की लापवाही और लचर व्यवस्था के चलते कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। इसके बाद भी विभाग के अधिकारी आंखों में पट्टी और कान बंद कर काम करते हैं। बिजली बिल वसूली व लाइन सुधारने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की बात भले ही अधिकारी कहते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

 

 

भाठापारा बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरदी में मेन लाइन बिछाने के दौरान तालाब के अंदर खंभा गाड़ दिया गया है। आंधी-तूफान में मेन लाइन का तार अगर पानी में गिर जाये तो जनहानि होने की पूरी संभावना बनी हुई है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधी भी ऐसी गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं देते। एक ओर बिजली विभाग के अधिकारी ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देते हैं तो वहीं दूसरी ठेका कंपनी के कार्यो की समीक्षा ठीक नहीं की जाती।

 

 

 

रिश्वत के दम पर ठेका पाने वाला ठेकेदार अप्रात्र लोगों से काम तक करवाता है जिसके चलते जनहानि होने की पूरी संभावना बनी हुई है। ग्राम गोरदी में तालाब में बिजली खंभा लगाने किसने अनुमति दी है इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन यह सच है कि कभी गंभीर हादसा हो सकता है। विद्युत विभाग में बैठे अधिकारी अनाप-शनाप बिल वसूलने में माहिर है। इनकी करतूतों की शिकायत लंबी है। जनहित में बलौदाबाजार जिला प्रशासन को गोरदी गांव के तालाब में लगाये गए खंभे को तत्काल प्रभाव से हटाने की आवश्यकता है ताकि जनजीवन के साथ साथ मवेशियों पर मंडरा रहे खतरा टल सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!