August 14, 2020
खबर का असर : पीडीएस केंद्र में 52 बोरी चावल सील
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत बसंतपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में रखें 52 बोरी खराब चावल को खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया सील व सैंपल लेकर लैब टेस्टिंग के लिए भेजा चावल को । वही बुढाडाँड़ और ओदारी की दुकानों में रखे खराब चावलों के पूरे लाट को एसडीएम ने बदल कर नया भेजवाया । हमने प्रमुखता से दिखाया था खबर को।
ज्ञात हो कि बीते दिनों वाड्रफनगर विकासखंड के विभिन्न शासकीय उचित मूल्य दुकान में खराब चावल वितरण का मामला प्रकाश में आया था वही हितग्राहियों ने भी खराब कावल को लेने से मना कर दिया था जिसके बाद आज एक बड़ी कार्रवाई की गई ।