खम्हारडीह हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
रायपुर. खम्हारडीह हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा के प्रतिनिधि पंकज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कॉलोनी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने फूलों का हार पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर और सुभाषचंद्र बोस की तस्वीरों पर माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि पंकज शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित रहवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा संविधान उपनिवेशवाद के खिलाफ हमारे पुरखों द्वारा दी गई कुर्बानियों का नतीजा है। इस लड़ाई में सभी धर्मों, भाषाओं, क्षेत्रों और जातियों के लोग शामिल थे। अतः संविधान इस देश के सभी नागरिकों को बराबरी और समता का अधिकार देता है तथा इंसान के रूप में उनके मानवाधिकारों को प्रतिष्ठित करता है। उन्होंने कहा कि भारत की विविधता ही यहां की खूबसूरती और मौलिक ताकत है और इसकी रक्षा करके ही इस देश के गणतंत्र और जनतंत्र की रक्षा की जा सकती है। विधायक प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने कॉलोनी की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।