खलासी से लूटपाट करने वाले आरोपी सपडाये

बिलासपुर. खलासी से लूटपाट करने वाले आरोपियों को हिर्री पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना हिर्री थाना क्षेत्र के सकरी बाईपास की है।मामला हिर्री क्षेत्र के सकरी बाईपास का है। रामनगर सूरजपुर निवासी रूपलाल प्रजापति ट्रक खलासी का काम करता है। वह ट्रक में सामान लेकर चिरमिरी जा रहा था, तो अमसेना मोड़ के पास गाड़ी रोक कर रास्ता पूछते समय बाइक सवार तीन युवक पहुंचे, और गाड़ी को ओवरटेक करते हुए उस पर चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी देकर 8 हजार रु लूट लिए, और घटना की जानकारी पुलिस में देने पर जान से मारने की धमकी देकर भागने लगे, तभी उसने शोर मचाई तो आसपास के लोगो एक आरोपी को धरदबोचा। घटना की सूचना मिलते ही चकरभाठा थाना प्रभारी और हिर्री पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए आरोपी के दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने पीछा कर धरदबोचा। वारदात में सिरगिट्टी निवासी सुनील रजक, जितेंद्र यादव व एक नाबालिग शामिल थे। पुलिस ने आरोपी युवको से चाकू और बाइक जब्त कर लिया गया है, साथ ही इस इलाके में हुए लूट के अन्य मामलों की पूछताछ कर रही है।