खाकी बचाएगी कोरोना वायरस से, खाकी वर्दी के कपड़ों से बनाया जा रहा मास्क


बिलासपुर.कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा बिलासपुर जिले में लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है जिसके कारण ना सिर्फ़ जिले में बल्कि सभी जगहों में इसके बचाव के मेडिकल उपकरण जैसे सेनेटाइसर आदि की माँग पूर्ति के मुक़ाबले बढ़ गई है। बिलासपुर पुलिस इस स्वस्थ्यागत आपातक़ालीन स्थिति में अपने क़ानून व्यवस्था का कार्य चेकिंग और नाकाबन्दी करते हुए मास्क पहनने की हिदायत दे रही है अपने अधिकारी जवानो को भी सुरक्षा उपकरणधारण कर ड्यूटी करने व ज़रूरतमंद को चेकिंग पोईंट पर ही मास्क पहनाने निर्देश दे रही है  लेकिन इसकी उपलब्धतता को बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त अग्रवाल ने पुलिस लाइन के पुलिस कल्याण समिति जो कि जवानो के लिये वर्दी सिलाई का कार्य करती है निर्देशित किया था कि ख़ाकी वर्दी के कपड़ों से मास्क बनाया जाये जिस पर से कुछ ही दिन में अच्छी तादात में निर्माण कर लिया गया। आज दिनांक 26/03/2020 को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में समस्त थाना प्रभारियों और अन्य प्रभारियों को उनके एवं स्टाफ़ हेतु ख़ाकी के मास्क का वितरण किया गया। आमजन की सुरक्षा हेतु बिलासपुर पुलिस अपने कार्य को बेहतर तरीक़े से करने प्रतिबद्ध और संकल्पित है।  इस ख़ाकी मास्क से अब पुलिस के अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो द्वारा कोरोना  महामारी से स्वयं का बचाव तो करेंगे ही अपितु शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर ज़रूरतमंद आमजन को खाखी मास्को का वितरण किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!