खाद्य मंत्री भगत ने अमानक बोरों को वापस करने का दिया निर्देश

बिलासपुर. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी व संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने खाद्य भंडारण केन्द्र गतौरी के गोदाम में धान खरीदी के लिए रखे गए बारदानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ बोरों को तौलवाकर भी देखा, जिनके वजन में भिन्नता पाई गई। श्री भगत ने निर्देशित किया कि अमानक स्तर के बारदानों को वापस किया जाये। साथ ही सभी बोरों का सत्यापन कराएं। उन्होंने गोदाम में रखी तौल मशीन को भी हटाकर सही माप प्रदर्शित करने वाली मशीन लगाने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि मानक बारदाने का वजन 545 से 626 ग्राम के बीच होना चाहिए। इससे कम या ज्यादा वजन वाले बारदानों को प्रयोग में न लाएं। निरीक्षण में उनके साथ कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, संयुक्त संचालक खाद्य श्री जीएस पैकरा एवं रायपुर से आये हुए खाद्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts

अंतराष्ट्रीय डाटा हैक धोखाधड़ी करने वाले 3 नाबालिग हुए गिरफ्तार

मस्तूरी विधायक ने सीसी रोड सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन के ग्रामीणों को लाखों के विकास कार्यों की सौगात
