खाने पीने की मामूली विवाद ने एक की ली जान
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. वाड्रफनगर के बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबहरा में दो चचेरे भाइयों के आपसी विवाद ने ली एक की जान तो दूसरे को ऊपर हुआ 302 का अपराध पंजीबद्ध पुलिस चौकी बलंगी बलंगी प्रभारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक बलरामपुर टीआर कोसमा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत करतलम को दी जिनके जिनके मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश कुमार जायसवाल के निर्देशन पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही थी पुलिस चौकी में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मामला 27 -4 -2020 का है दोनों चचेरे भाइयों में खाने पीने की मामूली बात को लेकर विवाद इतना गंभीर रूप ले लिया की आरोपी के द्वारा मृतक बाबूलाल के ऊपर डंडे से वार कर दिया जिससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे गंभीर चोट आने की वजह से उसकी स्थिति नाजुक हो गए एवं गंभीर स्थिति में अस्पताल सीएससी रघुनाथनगर में भर्ती कराया गया जहां पर स्थिति में सुधार ना होता देख आहात गंभीर स्थिति में अंबिकापुर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान बाबूलाल ने दम तोड़ दिया मृतक के रिपोर्ट पर आरोपी भाई बीरबल सिंह पिता रामकिशन उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस चौकी में दर्ज अपराध क्रमांक के तहत धारा 294, 506 बी, 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.