खुलेआम ढाबों में छलक रहा है जाम, पुलिस प्रशासन मौन

बिलासपुर. शहर से लगे कोटा क्षेत्र में में और शहर के आस पास स्थित ढाबों में दिन रात खुलेआम जाम पर जाम छलकाए जा रहे हैं और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन को होने के बाद भी यहां पर कार्रवाई की आच नहीं आने दी जा रही है।
पुलिस द्वारा कुछ महानों पहले कई ढाबों में छापामार कार्रवाई की गई थी जहां से पुलिस को शराबखोरी करते और अबैध रूप से शराब का भंडारण मिला था। लेकिन पुलिस द्वारा उस समय कार्रवाई की रश्म अदायगी कर मामले को शांत कर दिया गया।
हालाकि जहां पर अबैध रुप से शराबखोरी कराने की कई बार शिकायतें की गई थीं वहां पर कार्रवाई नहीं की गई थी। पुलिस द्वारा कुछ ढाबों में कार्रवाई करने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में रख देने के बाद फिर अधिकांस ढाबो में खुलेआम दारू पार्टियां कराई जा रही हैं और लोगों का आधी रात में भी बडी आसानी से सभी ब्रांड की शराब उपल्बध कराई जा रही हैं। लेकिन इसकी जानकारी होने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अवैध शराब के अड्डे बने ढाबे
शहर से गुजरे कोटा रोड के ढाबों के अंदर और आस पास वेज- नानवेज भोजन की आड़ में शराब का कारोबार हो रहा है। शहर से लगे दोनों हाइवे पर करीब दो दर्जन ढाबे संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें से अधिकांश ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है।