खुशखबरी: Coronavirus से जीती जंग, लॉस ऐंजिलिस लौटे टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन


नई दिल्ली. जहां पूरी दुनिया इस दौरान कोविड-19 (Covid- 19) के चलते लगभग कैद में है. हर जगह एक डर का माहौल है. वहीं अब इस वायरस की जंग में इंसान की जीत की एक खुशखबरी सामने आई है. हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स (Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को हराकर जिंदगी की जंग जीत ली है.

टॉम हैंक्स (Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) कोविड-19 से लड़ाई जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के दो सप्ताह से अधिक समय बिताने के बाद अमेरिका लौट आए हैं. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़े ने 11 मार्च को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की थी. संक्रमण से मुक्त होने के बाद दोनों निजी जेट से घर आए. वापसी के दौरान दोनों की एक तस्वीर सामने आई है.

सुपरस्टार टॉम हैंक्स और पत्नी रीटा विल्सन को हुआ आराम, आए थे Coronavirus की चपेट में

तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए और काफी शांत नजर आ रहे हैं. इस जोड़े ने सेल्फ आइसोलेशन के दौरान अपने प्रशंसकों के साथ कई अपडेट साझा किए.

बता दें कि टॉम हैंक्स के इस वायरस के प्रभावित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाली फिल्म की शूटिंग भी रुक गई है. बता दें कि टॉम हैंक्स अकेले हॉलिवुड ऐक्टर नहीं हैं जो कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. ऐक्टर इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी, क्रिस्टोफर हिवजू, ऐक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको, ऐक्ट्रेस रैचल मैथ्यूज जैसे फेमस सिलेब्रिटीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!