April 3, 2020
ख्वाब इंडिया का राहत मिशन, गरीबों और जरूरतमंदों का बन रहे सहारा
बिलासपुर.ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने 10 वे दिन भी 300 लोगो को खाना खिलाया और रैन बसेरों एवं गरीबो को मच्छर अगरबत्ती , तेल और साबुन वितरण किया । लॉकडौन तक करते रहेंगे सेवा यही उद्देश्य लेके राहत मिशन चलाया गया । मुखय तौर पर अमल जैन , साक्षी यादव , जैनिष , रूपेश कुशवाहा एव ब्रैंडन डिसूजा समेत अन्य कार्यकर्ताओ का योगदान है इस नेक कार्य में । दूसरे संस्थाओ द्वारा भी ये नेक काम किया जा रहा है । बिलासपुर जिले में कोई भूखा न सोये इसलिए हर क़ोई आगे बढ़ कर मदद का हाथ दे रहा है । संस्था की सचिव भवानी कांति पटेल जी ने बताया कि पार्षद निधि कमल जैन एव उनके साथियों द्वारा विशेष सहियोग प्राप्त हुआ है ।