ख्वाब इंडिया फाउंडेशन ने बुजुर्गों और गरीबों के साथ मनाया क्रिसमस

बिलासपुर. ख्वाब इंडिया फाउंडेशन हर बड़े त्योहारों को एक अलग अंदाज में जरूरतमंदों के साथ मानते आ रही है । वो चाहे रक्षाबंद्धन हो या फिर दिवाली । इस बार क्रिसमस में संस्था ने बी अ सांता नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमे रिलाइंस मार्किट ने सहियोग दिया । संस्था ने पहले मंगला में स्तिथ वृद्ध आश्रम में जा के खाने के चीज़े बांटे और बुजुर्गों के साथ वक़्त बिताया । रात को रेल्वे स्टेशन और बस स्टैंड में वस्त्र दान अभियान के साथ बिस्कुट बांट के बड़ा दिन मनाया । संस्था के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा ने बताया कि हर कोई होता है किसी न किसी के लिए एक सांता क्लॉज हम अपने जीवन मे कभी खुश होते हैं तो कभी दुखी रहते हैं पर जब हम अपने खुशियों से एक प्रतिशत खुशियां गरीबो और जरूरतमंदों को देते हैं तब वो उनके लिए 100 प्रतिशत के बराबर होता है । इस कार्यक्रम में रूपेश कुशवाहा , भवानी पटेल , अमल जैन , अंजलि बरनवाल , मयंक नायडू , श्रुति नयन , ब्रैंडन डिसूजा , जीवंत मिश्रा , कमल आर्य , मनदीप कौर , अंकित मौर्य , अंकिता टंडन , नित्या राव , एव अन्य कार्यकर्ताओ का सहियोग रहा ।