ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस को खाखी वाले सुपरहीरोज़ के साथ मनाया

बिलासपुर. शहर के युवाओं ने कुछ अलग तरीके में मनाया 26 जनवरी । ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन हर त्यौहार को अपने खास अंदाज में मनाने के लिए जाने जाते हैं । इस बार भी इन्होंने गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर के सारे थानों में जा कर पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए उनकी सेवा के लिए शुक्रिया अदा किया । हम देख सकते है कि किस प्रकार आजकल कोई भी केस हो बिलासपुर पुलिस तत्काल ऐक्शन लेती है । लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं । ख्वाब इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक एव अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा जी ने बताया कि जो हमारी रक्षा करे , जिनके साथ हम खुद को महफूज़ समझे वही होते हैं सच्चे हीरो । इसी अवसर पर सारे थानों में जाके मिठाई खिलाकर जवानों को सालामी दी गयी । 16 नंबर वार्ड की पार्षद निधि जैन जी और कमल जैन जी का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में अमल जैन , कमल आर्य , अंजलि बरनवाल , इशिता चक्रवर्ती , भवानी पटेल , जैनिष , मनदीप कौर , ब्रैंडन डिसूजा , श्रुति नयन , रूपेश कुशवाहा , दिव्या सिंह , मयंक नायडू , सृजन वैष्णव , दीप्ती पटेल , शिवा , एलिजा एव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!