ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने होली को किया बेज़ुबानों के नाम

बिलासपुर. ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन संस्था द्वारा बेजुबान मिशन का किया गया आयोजन । 11 मार्च को शहर के युवाओं ने सुबह 9 बजे से शाम 5 बाजे तक शहर के विभिन्न स्थानों में घूम घूम के गली मोहल्लों के गाय और कुत्तों को मदद करने का महत्वपूर्ण कार्य किया । ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ,  बेज़ुबान बिलासपुर , रिलायंस मार्ट बिलासपुर , जज़्बा वेलफेयर सोसायटी , एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी ने मिल के इस नेक कार्य को अंजाम दिया । 150 से अधिक जानवरो को खिलाया , 70 गाय एव कुत्तो को साफ किया और इलाज दिया गया । संस्था के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा ने बताया कि संस्था हर त्योहार को एक नेक तरीके से मनाते आ रही  है । इस बार जानवरो के नाम किया होली त्योहार । ये जीव भी हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से हैं । इनकी सुरक्षा के लिए भी हमे सोचना चाहिये । होली के रंग इन्हें बेहद तकलीफ देती हैं ये जीव हम इंसानो के तरह खुद को साफ नही कर सकते इसलिये इन्हें साफ करने का निर्णय लिया गया । जानवरो पे रंग न डाले और सुरक्षित होली के प्रति  जागरूकता अभियान में रेडियो ऑरेंज का महत्वपूर्ण योगदान रहा । पशुओं एव जानवरो के प्रति प्रेम रखने वाले कई लोग इस मिशन में शामिल हुए । कार्य को सफल बनाने में अमल जैन , सृजन वैष्णव , वृन्दालिका मिश्रा , श्रुति मुखर्जी  एव अन्य 50 कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!