गंगा नदी में नाव पलटने से 3 बच्चों की मौत, गांव में छाया मातम
कटिहार. बिहार में कटिहार जिले के बरारी प्रखंड में गंगा नदी के तेज बहाव में एक नाव के पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बाद में तीनों शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. सेमपुर के थाना इंचार्ज पी. के. भारती ने शुक्रवार को बताया कि बाईसा गोविंदपुर शंकर बांध के पास गुरुवार की शाम एक नाव के डूबने से इसमें सवार तीन बच्चों की मौत हो गई.
थाना इंचार्ज ने कहा कि मृतकों में दो लड़के हैं जिनकी उम्र 10 साल थी. साथ में 13 साल की एक बच्ची की भी डूबने के कारण मौत हो गई. सभी शवों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से शुक्रवार को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि नाव में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें से ये तीन बच्चे लापता बताए जा रहे थे. मृत बच्चे बईसा गोविंदपुर के रहने वाले थे. ये बच्चे गंगा के उस पार जानवरों के लिए घास लाने गए थे.