गणेश पूजा में शामिल हुए विधायक शैलेष पांडेय

बिलासपुर. शहर में जगह जगह गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। नगर विधायक शैलेष पांडेय समेत जनप्रतिनिधि शहर के पूजा पंडालों में पहुँचकर भगवान गणेश की आरती कर रहे है।विधायक शैलेष पांडे ने भी कल शहर के विभिन्न समितियों में जाकर भगवान गणेश की भव्य आरती पूजा में शामिल हुए।विधायक पांडे ने शहर के मन्नू चौक टिकरा पारा,दयालबंद,चांटीडीह, तेलीपारा, विनोबा नगर,डीपी कॉलेज सहित अन्य पूजा पंडालो में जाकर भव्य आरती में शामिल हुए, जहा उन्होंने शहर की सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की।
सदस्यों की बैठक ली गई : गणेश विसर्जन को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा एक प्रयास। शहर के सभी समितियों से वॉलिंटियर को बुलाया गया । दिनांक 12-13/ 09/ 19 को गणेश विसर्जन करना निर्धारित किया गया। विसर्जन स्थल छठ घाट एवं पचरी घाट में लाइट ,गोताखोर एवं क्रेन की व्यवस्था की बात की गई। विसर्जन के समय ट्रैफिक व्यवस्था एवं लाउडस्पीकर बजाने कि समय निर्धारित की गई। विसर्जन के दौरान नशाखोरो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गणेश विसर्जन के दौरान प्रतिमा को बिना ट्रैफिक जाम एक किनारे से ले जाने की बात कही गई ।