August 25, 2019
गतौरी खार में चल रहा था फड़ पुलिस की घेराबंदी में 10 जुआरी पकड़ाये,डेढ़ लाख नकद जब्त

बिलासपुर. खेत में जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, औए उनके पास से 1 लाख 50 हजार 900 रुपये नकद जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।पुलिस को सूचना मिली, कि सरकंडा थाना क्षेत्र के गतौरी में बड़े पैमाने मे जुआ का फड़ जमा हुआ है, सूचना पर सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने टीम के साथ घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी, और खेत मे जुआ खेलते 10 लोगो को धर दबोचा। आरोपियों के पास से 1 लाख 50 हजार 900 रुपये के साथ ताश पत्ती जप्त की गई है।
पकड़े गए जुआरी : कुलदीप सिंह ठाकुर, पौंसरा,अजय मनहर, आदर्श नगर सिरगिट्टी,दिनेस्वर सिंह, पौंसरा,संतोष राजपूत, ज्योति विहार सरकंडा,सहबाग अली, रतनपुर,प्रदीप सिंह, पौंसरा,हरीश वर्मा, जलसो,दिनेश कुमार कुर्रे, घोंघाडीह देवेन्द्र सिंह, नेहरू नगर,योगेंद्र मिश्रा, राजकिशोर नगर शामिल है।