गरीब परिवारों को बेदखल किए जाने के खिलाफ भाजपाइयों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन


बिलासपुर. बिलासपुर शहर के नदी किनारे तिलक नगर और इमलीभाठा तथा बहतराई से सैकड़ों परिवारों को बेदखल करने के खिलाफ भाजपा ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया है कि जब पूरा देश और प्रदेश कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी से ग्रस्त है और देश में प्रोटोकाल के तहत इस समय में गरीब गुरबा लोगों के खान-पान तथा रहन-सहन का इंतजाम राज्य सरकारों को करना है। यही उनका अभी प्रथम कर्तव्य बनता है। इसके ठीक विपरीत बिलासपुर में तिलक नगर वार्ड तथा इमली भाटा और बहतराई से सैकड़ों लोगों को बेदखल कर दिया गया। इससे सैकड़ों परिवार सड़क पर आ गए हैं।जापान में आग्रह किया गया है कि वे तकनीकी नोटिस को निरस्त किया जाए और अटल आवास उसे गरीब तथा पीड़ित बेदखल हुए लोगों को पुनः अटल आवास में पुनः स्थापित किया जाए। वही तोड़फोड़ की कार्रवाई पर पूर्णत रोक लगाई जाए। बिलासपुर के सांसद श्री अरुण साव के नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधिमंडल में बेलतरा के विधायक श्री रजनीश सिंह नेता प्रतिपक्ष नगर निगम बिलासपुर अशोक विधानी भाजपा के पार्षद सर्वश्री  विनोद सोनी राजेश सिंह, विजय ताम्रकार एवं श्याम साहू के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन देने के दौरान उक्त नेताओं के अलावा अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!