March 29, 2020
गरीब बेसहारों को राशन वितरण किया गया
बिलासपुर.ग्राम पंचायत लुतरा शरीफ में कोरोना वायरस से जो पूरे भारत में लांक डाउन धारा 144 के कारण स्थिति बना हुआ है ।जो गरीब बेसहारें लोग जिनके पास अपने घर जाने की सुविधा नहीं मिल रहा जो यंहा पर फंस गए हैं ।उन लोगों को आज दरगाह इंतेजामियां कमेटी लुतरा,सरपंच ग्राम पंचायत लुतरा,ख़ादिम अस्ताना के द्वारा अनाज वितरण किया गया। कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारियों को अपने गाँव शहर जिला राज्य एंव देश से भगाने में प्रशासन एंव सरकार के साथ हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।