गवर्नमेंट मल्टीपरपज स्कूल पहुंचकर मुख्य सचिव आरपी मंडल ने अपने छात्र जीवन की 47 साल पुरानी यादों को ताजा की
बिलासपुर. शासकीय बहुद्देश्यीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1974 से 1976 के सत्र में विद्यार्थी के रूप में पढ़े इस प्रदेश में मुख्य सचिव के रूप में पदस्थ आरपी मंडल ने अपनी शाला का भ्रमण किया। अपने विद्यार्थी जीवन के अपने सहपाठी मित्रों दीपक लाडीकर, अनिल ललित, बलबीर चावला, अनुपम बर्डे, संदीप चोपडे के साथ अपनी शाला के अलग अलग कक्षो का भ्रमण कर अपने गुजरे दिनों की याद लगभग 47 वर्षों के पुराने काल और उस समय के शिक्षको को याद किया। अपनी कक्षा के उन बेंचो पर बैठ कर शिक्षको की , और पढ़ाई के दिनों की याद की। बिलासपुर के बहुउद्देश्यीय शाला लिये अविस्मरणीय दिन रहा, जहाँ छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मुख्य सचिव आर पी मंडल,लोक शिक्षण संचानालय के संचालक जितेंद्र शुक्ला द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रशांत मिश्रा और शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने अटल टिंकरिग लेब के विभिन्न प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और डॉ कलाम विज्ञान क्लब द्वारा विकसित किए गए पिनहोल कैमरा की विस्तृत जानकारी ली और इसके प्रयोग को देखा , पिन होल कैमरा सूर्य ग्रहण आगामी 21 जून को है, शाला के बच्चो ने इसे देखने के लिए बनाया गया है । अधिकारियों ने प्रोजेक्ट की प्रशंसा की। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव, उपसंचालक संभागीय कार्यलय से आर एन हिराधर, सहायक संचालक पी दाशरथी, संदीप चोपड़े के द्वारा अटल टिकरिंग लेब का निरीक्षण किया गया. जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति कार्यक्रम, दुबई में हुये अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम, रूस और भारत के द्वारा एक साथ हुई साझा कार्यक्रम, नोबल पुरस्कार, नीति आयोग द्वारा 2 बार वाल में स्थान आदि सभी जगहों के कार्यक्रम की जानकारी ली। मौके पर अटल कृषि मित्र, मोक्षा, दिव्यांग रथ और यहां के बच्चों एवं अटल टिनकरिंग लेब के प्रभारी डॉ. धनंजय पांडेय,तथा प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र गौरहा के कार्य की सराहना की शाला परिवार के शिक्षको के द्वारा शाला के अनेक कार्यो को लेकर उनका ध्यान आकर्षित किया जिस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।