May 4, 2020
					    							
												गांजे की अवैध बिक्री करते युवक पकड़ाया
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी इन दिनों सुर्खियों में है लगातार नशे के कारोबारियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से जहां एक ओर हडकंप मचा हुआ है वहीं कई आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश  जायसवाल के सफल निर्देशन में चौकी प्रभारी सुनील तिवारी के द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों के विरुद्ध घेराबंदी व मजबूत सूचना तंत्र की वजह से  लगातार कार्यवाही कर रहे हैं इसी कड़ी में  चौकी वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसडीहा  निवासी रामलोचन पिता त्रिवेणी के घर मुखबिर से सूचना  प्राप्त हुई की आरोपी के यहां अवैध रूप से  गांजा की बिक्री की जाती है जिसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए चौकी प्रभारी ने तत्काल सहायक उपनिरीक्षक  के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर निर्देश जारी किए जिस पर आरोपी रामलोचन के घर दबिश दी गई तो आरोपी के द्वारा छुपा कर मुनगा के पेड़ में बांध के रखा गांजा बरामद हुआ  जिस को पुलिस के जवानों ने बारीकियों से सर्चिंग करते हुए पाया , जप्त गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया  गांजा की अनुमानित कीमत  2000  रुपया  एवं वजन लगभग  500 ग्राम पाया गया । आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी वाड्रफनगर  में मामला पंजीबद्ध करे हुए धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई साथ ही आरोपी को पुलिस रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी एवं सहायक उपनिरीक्षक हिमेंद्र कुशवाहा आरक्षक अंकित जायसवाल, जुगेश जायसवाल विवेक पांडे एवं महिला आरक्षक समुंद्री  सामिल होकर कामयाबी हासिल किये ।



 
																							 
																							