गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजली अर्पित की


बिलासपुर. स्थानीय गांधी चौक पर प्रतिमा के सामने के सामने जिला कांग्रेस कमेटी शहर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, अटल श्रीवास्तव, बैजनाथ चंद्राकर, संसदीय सचिव रश्मि सिंग, विधायक शैलेष पाण्डे, प्रदेश पिछड़ावर्ग अध्यक्ष राजू यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरूद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय के उपस्थिति में महात्मा गांधी को श्रद्धांजली अर्पित की गई. सर्वप्रथम गिरीश देवांगन ने सभी पदाधिकारीयों के साथ महात्मा गांधी जी को माल्याअर्पण किया श्रद्धा के फूल चढ़ाये. इसके पश्चात गिरीश देवांगन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हम सब गांधी के पार्टी के लोग है, गांधी की नीतियों पर चलने वाले लोग है, उसी तरह जय जवान जय किसान के नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, ईमानदारी और उनके नीतियों पर पार्टी चलती है. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने किसान विरोधी तीन अध्यादेश संसद में बिना विपक्ष के अनुमोदन और बहस के पास किया है. ये तीनों बिल किसान एवं मजदूर विरोधी है इस लिये हम सब प्रदेश के मुखिया एवं किसान नेता भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में इस बिल का विरोध करते है. मैं 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर से चलने वाले इस किसान विरोधी आंदोलन धरना सभा एवं हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत जिला कांग्रेस कमेटी शहर के साथ बिलासपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक से करता हूं। मैं कांग्रेस जनों से आह्वान करूंगा की इस आदोलन को गंभीरता से ले और किसानों के साथ मजदूरों एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करे और बिल वापस लेने नारे के साथ इस अभियान को सफल बनाये. गांधी जयंती से अच्छा अवसर इस संकल्प के लिए नहीं हो सकता था. मैं अपील करता हूं कि आप सब इस अभियान को सफल बनाये. इसके पश्चात् गिरीश देवांगन, अटल श्रीवास्तव, रश्मि सिंग, शैलेष पाण्डे, प्रमोद नायक ने लाल बहादुर शास्त्री के मैदान पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!