गांधी जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 103 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया

बिलासपुर. जिला युवा कांग्रेस के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द पाड़ी एवं कार्य प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री जी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वी जयंती के उपलयक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन CMD महाविद्यालय ऑडिटोरियम हॉल में किया गया ।जिसमें 103 छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों ने प्रतिभागियों के रूप में भाग लिया। विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया उसी तारतम्य में बिलासपुर में भी आज यह सफल आयोजन किया गया जिसमें प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रथम विजेता राज साहू को 7777 ,द्वितीय विजेता नारायण को 5555 एवं तृतीय विजेता आराध्य कौशिक को 3333 रुपए पुरस्कार के रूप में दिया गया । तथा बहुत से प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया ।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि हम बचपन से गांधी जी के बारे में पढ़ते आ रहे हैं आज युवा कांग्रेस द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के मन मस्तिष्क में गांधीजी के बारे में जो विचार हैं उन्हें ड्राइंग शीट में उकेरने का मौका यहां प्रतिभागियों को मिला है ।जिला अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि कम समय में इतने अधिक बच्चों की उपस्थिति इस प्रतियोगिता में यह साबित करती है कि गांधीजी आज भी सभी के हृदय में वास करते हैं और उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी हम सभी हृदय से याद करते हैं, और उसे आत्मसात करने का प्रयास निरंतर करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय दुबे जी अध्यक्षता महेन्द्र गंगोत्री जी विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य संजय सिंह जी शिबली मेराज खान जी उपस्थित थे। आज इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी रेणु मिश्रा ,अमितेश राय , भावेन्द्र गंगोत्री, रंजीत सिंह, सोहराब खान ,अर्पित केसरवानी, निखली राय ,लोकेश नायक,एजाज हैदर,मुकेश पटेल,लोकेश गुप्ता,अमनदीप सिंह,सुरेश, आदि छात्र छात्राओं एवं युवा कांग्रेसी शामिल थे।