गांधी जयंती पर पांच नई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत होगी

बिलासपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिये राज्य सरकार द्वारा 5 बड़ी नई योजनाआंे की शुरूआत की जा रही है। जिले में आज 2 अक्टूबर से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सार्वभौम पीडीएस स्कीम और मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय जैसी महती योजनाओं का शुभारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही विविध आयोजन भी किये जायेंगे। जिसमें योग कार्यक्रम,  जिले को प्लास्टिक फ्री करने का कार्यक्रम, साईकिल रैली, गांधी जी से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन, भाषण, निबंध प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रम होंगे। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने टीएल की बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजन के लिये सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक गुरूनानक स्कूल दयालबंद में आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया है। इसके बाद प्रातः 8 बजे से साईकिल यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें महात्मा गांधी जी के संदेश नशामुक्ति एवं स्वच्छता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। यह साईकिल रैली नेहरू चैक से प्रारंभ होकर कम्पनी गार्डन, सदर बाजार, गोल बाजार, जूना बिलासपुर रोड होते हुए गांधी चैक में समाप्त होगी। प्रातः 9 बजे से नगर निगम द्वारा प्लास्टिक प्लागिंग मार्च करते हुए सभी गली, मोहल्ले में प्लास्टिक इकट्ठा किये जायेंगे।
जिले में 5 नई योजनाओं के शुभारंभ के लिये लखीराम अग्रवाल स्मृति आॅडिटोरियम में प्रातः 11.30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें महिला जागृति शिविर भी आयोजित होगा। महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक खाना खिलाया जायेगा। सार्वभौम पीडीएस के तहत एपीएल राशनकार्ड वितरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहर के स्लम एरिया में मोबाईल मेडिकल टीम द्वारा निःशुल्क जांच और दवाईयां वितरण की शुरूआत की जायेंगी। नगर निगम द्वारा 5 वार्डों में वार्ड कार्यालय का शुभारंभ किया जायेगा। हाट बाजार में स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!