गांधी जयंती पर यूटीडी के छात्रों ने हॉस्पिटल में दवाइयां बांटी


बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय यूटीडी के राष्ट्रीय सेवा योजना व प्रोफेसर जितेंद्र कुमार गुप्ता की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 151वीं जयंती पर संजीवनी हॉस्पिटल बिलासपुर में एंटीबायोटिक व अन्य दवाएं डोनेट की गई, हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विनोद तिवारी  की सहमति से इसका उपयोग जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए किया जाएगा। प्रो जितेंद्र कुमार ने कहा कि इन दवाओं को डोनेट करने का उद्देश्य निर्धनता के कारण दवाई खरीद पाने में अक्षम परिवारों के लिए इसे निशुल्क रूप से उपयोग में लाना है, इससे हम कुछ जिंदगियों को संवार पाएंगे। शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रो सौमित्र तिवारी ने इस कार्य हेतु हर्ष व्यक्त किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों की प्रशंसा की।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि अभी कोरोनाकाल में स्वच्छता के साथ-साथ स्वस्थता भी अति आवश्यक है, और गांधी जी व शास्त्री जी के दिए संदेशों को लोगों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही।इस दौरान मुख्य रूप से डॉ उत्कर्ष तिवारी, जयेश तिवारी, आलिंद तिवारी, एनएसएस वॉलिंटियर सूरज सिंह राजपूत व अन्य उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर कुमार शर्मा  के मार्गदर्शन से यह कार्य संपन्न हुआ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!