गांवों में चोरी की कई वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर पकड़ाये


बिलासपुर. ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं के अंजाम देने वाले शातिर चोरों को माल सहित खरीददारों को पकड़ने मे पुलिस ने सफलता हासिल की। थाना पचपेड़ी से मिली जानकारी के अनुसार लिंकु मधुकर पिता कपिल मधुकर उम्र 19 साल जलसो चोरी का सामान रखकर ग्राहक तलाश कर रहा था जिसकी सूचना पर थाना पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दिया। जिसके पास से चोरी किए गए लेमिनेशन मशीन व मोटरसाइकिल बरामद हुआ। जिसे पूछताछ हेतु थाना लाया गया उसने बताया की अपचारी बालक के साथ मोटरसाइकिल क्र. CG- 11-AJ 0055 सुपर स्प्लेंडर में बैठकर रात करीबन 11:30 बजे एसबीआई बैंक पचपेड़ी के पास चॉइस सेंटर के दरवाजा का कुंडी तोड़कर अंदर घुस कर एक प्रिंटर मशीन एक की बोर्ड , एक लैमिनेशन मशीन तथा दराज में रखे ₹3000 नगदी को चोरी कर ले गए थे । करीबन 8- 9 माह पूर्व लिंकु मधुकर अपने नाबालिग दोस्त के साथ बिनौरी बस्ती के तालाब के पास पोल्ट्री फॉर्म में ताला तोड़कर के अंदर रखें एक खाली इंडियन गैस सिलेंडर एक गैस चूल्हा तीन सीलिंग फैन चोरी किए थे । करीबन सात आठ माह पूर्व पूर्व ग्राम बूढ़ी खार मोड़ के पास किराना दुकान का ताला तोड़कर मॉनिटर सीपीयू चोरी किया था।आरोपी के निशान देहि में अपचारी बालक के घर से प्रिंटर और कीबोर्ड बरामद किया गया।। चोरी किये गए समान में प्रिंटर मशीन कीबोर्ड माउस को ग्राम जलसो निवासी मायाराम कमलाकर के यहां ₹4000में बेचना बताया गैस सिलेंडर पंखा चूल्हा प्रिंटर मॉनिटर कीबोर्ड माउस यू पी एस ,सी पी यू ,को ग्राम बेल्हा निवासी पिंटू सिरसाम पिता जीतू सिरसाम के पास ₹8000 में बेचना बताया । पुलिस ने चोरी के सामान को बरामद कर चोरी करने वाले आरोपी लिंकु मधुकर और अपचारी बालक और चोरी समान खरीदी करने वालों मायाराम कमलाकर पिंटू सिरसा के खिलाफ कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड में भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!