February 6, 2020
गांव में शराबबंदी के समर्थक की जमकर पिटाई
बिलासपुर. गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की बात कहने पर चार युवको ने एकराय होकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और घायल कर दिया। रिपोर्ट पर कोटा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम धनरास में मंगलवार की रात को कुछ युवक स्कूल के पास बैठे हुए थे। इसमें गांव में शराब बंद कराने को लेकर बहसाबहसी होने लगी। उन यूवको के साथ मौजूद गांव के ही जय किशन मरकाम ने गांव में शराब बिक्री बंद करा देने की बात कही। इसका बाकी युवक विरोध करने लगे। इसी बात पर हुई बहस तनातनी तक जा पहुंची और देवेंद्र कसायत, मुकेश पोर्ते, नीरज गौतम व् रामेश्वर भानु नामक यूवको ने उसकी जमकर पिटाई तो की ही वही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर कोटा पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।